अमेरिका / बुधवार को 1285 अंकों की गिरावट के साथ खुला डाउ जोंस, एशिया और यूरोप के सभी बाजारों में गिरावट

मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ खुले। डाउ जोंस 1285 अंक नीचे 19,951.80 पॉइंट पर खुला। इसी तरह अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक कंपोजिट 406 अंक और एसएंडपी 141 पॉइंट नीचे खुले। नैस्डैक 6928.11 अंकों पर और एसएंडपी 2387.53 पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को डाउ जोंस 1,048 अंक ऊपर 21,237 पर बंद हुआ था। नैस्डैक में 430 और एसएंडपी में 143 अंकों की तेजी रही थी। नैस्डैक 7,334 अंकों पर और एसएंडपी 2,529 अंकों पर बंद हुआ था।


बुधवार को दुनिया के दूसरे बाजारों में गिरावट


कोरोनावायरस के लगातार फैलते जाने के कारण दुनियाभर के बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 258, फ्रांस का सीएसी 232, जर्मनी का डीएएक्स 481 अंक नीचे हैं। निक्केई, हैंगशेंग, कोस्पी, शंघाई कंपोजिट समेत सभी एशियाई बाजार गिरावट में बंद हुए।


कोरोना से निपटने के लिए ट्रम्प ने 74 लाख करोड़ रु. के राहत पैकेज घोषणा की, 18.5 लाख करोड़ रु. सीधे अमेरिकियों के खाते में जाएगा


कोरोना से निपटने को सरकारों और संगठनों की तरफ से राहत पैकेज
कोरोनावायरस के कारण हो रहे नुकसान से निपटने के लिए दुनियाभर की सरकारें और संगठन राहत पैकेज की घोषणा कर रहे हैं। अमेरिका ने इसके लिए 1 ट्रिलियन डॉलर, फ्रांस ने 45 बिलियन डॉलर, ब्रिटेन ने 36.8 बिलियन डॉलर, इटली ने 28 बिलियन डॉलर तो यूएई ने 27.2 बिलियन डॉलर का पैकेज घोषित किया है। ऐसे ही राहत पैकेज अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे यूएन, एडीबी, वर्ल्ड बैंक आदि ने भी घोषित किया है।



Popular posts
मप्र: लॉकडाउन का दसवां दिन / भोपाल में एक आईएएस अफसर और 4 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले, इनमें 3 विदेशी; इंदौर में संक्रमण के सबसे ज्यादा 89 केस
कटौती / केंद्र सरकार नए वित्त वर्ष में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कर सकती है कटौती, मार्च अंत तक हो सकता है ऐलान
मप्र में कोरोना से जंग / 10 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 9 से 120 हुआ, देर रात 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले
Image
सूनी आंखो से झांकता दर्द / मकान मालिक ने घर खाली कराया, गांव आने के लिए नहीं मिलीं बसें और ट्रेन, मजबूरी में भूखे प्यासे पैदल चलकर पहुंचे